महात्मा गांधी जी के 10 प्रसिद्ध अनमोल वचन


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर नमन व श्रद्धांजलि।

महात्मा गांधी जी के 10 प्रसिद्ध अनमोल वचन -:

~ हजारों लोगों द्वारा कुछ सैकडों की हत्या करना बहादुरी नहीं है। यह कायरता से भी बदतर है। यह किसी भी राष्ट्रवाद और धर्म के विरुद्ध है।

~ चाहे धन, मान, कुटुम्ब और प्राणों तक का त्याग करना पड़े, पर धर्म को कदापि न छोडा जाए।

~ व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है. वह जो सोचता है, वह बन जाता है।

~ धैर्य का छोटा हिस्सा भी एक टन उपदेश से बेहतर है।

~ गौरव लक्ष्य पाने के लिए कोशिश करने में हैं, न कि लक्ष्य तक पहुंचने में।

~ हम जो करते हैं और हम जो कर सकते हैं, इसके बीच का अंतर दुनिया की ज्यादातर समस्याओं के समाधान के लिए पर्याप्त होगा।

~ किसी देश की महानता और उसकी नैतिक उन्नति का अंदाजा हम वहां जानवरों के साथ होने वाले व्यवहार से लगा सकते हैं।

~ कोई कायर प्यार नहीं कर सकता है, यह तो बहादुर की निशानी है।

~ स्वास्थ्य ही असली संपत्ति है, न कि सोना और चांदी।

~ गरीबी अभिशाप नहीं, बल्कि मानवरचित षडयन्त्र है।

साभार -: 50 + Mahatma Gandhi quotes in Hindi

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Create a website or blog at WordPress.com

Up ↑

Design a site like this with WordPress.com
Get started